मप्र उपचुनाव : कमलनाथ ने इन 9 पूर्व मंत्रियों को दी ये अहम ज़िम्मेदारी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले कांग्रेस ने अपने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की हैं। जबकी 13 उम्मीदवारों के नाम अभी घोषित होंना बचे हैं। बता दे कि 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पार्टी में असंतोष देखा गया था। उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद स्थानीय नेताओं की नाराजगी सामने आई थी। जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी सतर्क हो गई हैं। 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने असंतुष्टों को संतुष्ट करने का जिम्मा विधानसभा प्रभारी पूर्व मंत्रियों को दिया हैं। 

कमलनाथ ने ग्वालियर-चंबल (Gwalior Chambal) में नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह (Dr.Govind Singh), लाखन सिंह (Lakkhan Singh) और रामनिवास रावत (Ramnivas Ravat) को सौंपी हैं। जबकि, मालवा (Malwa) का जिम्मा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma), जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) को दिया हैं। इसके अलावा निमाड़ (Nimad) में पूर्व मंत्री सचिन यादव (Sachin Yadav) और उनके भाई पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव (Arun Yadav) असंतुष्टों से संपर्क कर रहे हैं। वहीं, भोपाल (Bhopal) आने वाले नेताओं से मिलने की जिम्मेदारी पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति (NP Prjapati) को दी गई हैं।

बता दे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (MP Congress President Kamal Nath) दिल्ली (Delhi) रवाना हो गए हैं। जहां वो पार्टी हाईकमान (Party High Command) से मुलाकात कर बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम और उप चुनाव की तैयारी पर चर्चा करेंगे। पार्टी हाईकमान की हरी झंडी मिलते ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

Exit mobile version