MP By Election : चुनाव की तारीखों से पहले ही बसपा ने घोषित किया 8 प्रत्याशी , देखें पूरी लिस्ट

 भाजपा-कांग्रेस से पहले बसपा ने मरी बाजी मध्यप्रदेश में खाली हुई 27 सीटों पर होना है उप चुनाव

भोपाल / भारती चनपुरिया : – मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) में उप चुनाव( By Election) की तैयारी तेज हो रही  है। भाजपा(BJP) और कांग्रेस(Congres) के बीच बयानों का दौर और घोषणाओं का दौर चल रहा है।आपको बता दे की मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उप चुनाव की तारीखों की भी घोषणा अभी तक नहीं हुई है, और इस बीच बहुजन समाज पार्टी(BSP) ने अपने 8 प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती(Mayavti ) के आदेश पर MP  के बसपा अध्यक्ष इंजी रमाकांत पिप्पल की तरफ  से यह घोषणा किया गया है।अब  कहा ये जा रहा है  कि mp  में विधानसभा की 27 सीटों पर होने वाली उप चुनाव की तैयारी सभी पार्टी कर रही है और  बहुजन समाज पार्टी ने सभी पार्टियों में बाजी मारते हुए अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। बसपा ने 8 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी गुरुवार को घोषित कर दिए।

 बसपा के 8 सीटों के प्रत्याशी यहाँ-यहाँ से लड़ेगा चुनाव

1 : – बसपा के पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह को मुरैना जिले की जौरा सीट (सामान्य) से टिकट दिया गया है।

2 : – रामप्रकाश राजौरिया को मुरैना (सामान्य) सीट का टिकट दिया गया है।

3 : – भानुप्रताप सिंह सखवार को मुरैना जिले की अम्बाह (अनुसूचित जाति) सीट से टिकट दिया गया है।

4 : – योगेश मेघसिंह नरवरिया को भिंड जिले की मेहगांव (सामान्य) सीट का टिकट दिया गया है।

5 : – जसवंत पटवारी को भिंड जिले की गौहद (अनुसूचित जाति) सीट से टिकट दिया गया है।

6 : – संतोष गौड़ को ग्वालियर जिले की डबरा (अनुसूचित जाति) सीट पर टिकट दिया गया है।

7 : – कैलाश कुशवाह को शिवपुरी जिले की पोहरी (सामान्य) सीट से टिकट दिया गया है।

8 : – राजेद्र जाटव को शिवपुरी की करैरा (अनुसूचित जाति) सीट से मैदान में उतारा है।

अब नियम के मुताबिक, विधानसभा की खाली सीटों पर छह महीने के भीतर चुनाव कराने होते हैं. ऐसे में 10 सितंबर को छह महीने की अवधि खत्म होने जा रही है. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं. खाली 24 सीटों में से बीजेपी को नौ सीटें जीतनी हैं और वह 116 के बहुत के आकंड़े को प्राप्त  कर लेगी. फिलहाल बीजेपी के पास 107 और कांग्रेस के पास 72 विधायक हैं.

इन सीटों पर होने हैं विधानसभा चुनाव

जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करैरा, रतखेड़ा, बमोरी, अशोक नगर, मुंगावली, सुरखी, ब्योहारी,  अनूपपुर, आगर, हरप्रयाया, सांचौर, सांची और सुवासरा सीट शामिल हैं.

Exit mobile version