MP By-Election : सांवेर विधानसभा सीट पर बीजेपी पर 13 तो कांग्रेस के खिलाफ 6 FIR दर्ज, चुनाव मैदान में कुल 14 उम्मीदवार
आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामलों के कारण इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर बीजेपी पर 13 और कांग्रेस के खिलाफ 6 FIR दर्ज. इंदौर/भारती चनपुरिया : – मध्यप्रदेश(Madhyapradesh ) की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव ( By-election) के तहत आचार संहिता और कोरोना(Corona ) महामारी प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामलों के शिकायत भी है. किसी भी पार्टी के नेता हों, आचार संहिता के उल्लंघन में एक दूसरे से होड़ ले रहे हैं. इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट की बात है कोरोना और आचार संहिता के उल्लंघन के 22 मामलों में अब तक एफआईआर(FIR )अभी तक दर्ज हो चुकी है. इन मामलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता, कांग्रेस (Congress) के नेताओं के मुकाबले काफी आगे हैं. बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कोरोना और चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के जहां अभी तक 13 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं कांग्रेस के 6 नेता इसकी जद में आए हैं.
सांवेर के उपचुनाव में अब तक 14 उम्मीदवार मैदान में : –
सांवेर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं. साथ ही इस सीट पर हो रहे चुनाव में 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है. भाजपा से तुलसी सिलावट, कांग्रेस से प्रेमचंद गुड्डू, शिवसेना से जगमोहन वर्मा, सपाक्स से संतोष रत्नाकर, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी से सुभाष चौहान, जनता पार्टी से शैलेष ठगेले और बसपा से विक्रमसिंह गहलोत शामिल हैं. इनके अलावा सात निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है. नाम वापसी के बाद 19 अक्टूबर को ही पता चलेगा कि सांवेर के चुनावी समर में कितने उम्मीदवार रहेंगे. इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.