भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट : मार्च के महीने से शुरु हुए कोरोना वायरस के चलते बसों का संचालन पूरे तरह से बंद था। हालांकि अब एक बार फिर से बसें शुरु हो चुकी हैं। लेकिन कहीं न कहीं अभी बस ऑपरेटरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। दरअसल, संक्रमण के चलते बसों में यात्रियों की संख्या बहुत कम हैं। जिसके चलते बस ऑपरेटरों को घाटा हो रहा हैं।
यहीं कारण है कि इस घाटे को पूरा करने के लिए बस ऑपरेटर किराए में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकते हैं। बता दें कि बस ऑनर्स एसोसिएशन ने परिवहन विभाग को किराया बढ़ाने को लेकर अपने तर्कों सहित मांग पत्र सौंपा है। इसमें 50 फीसदी तक किराया बढ़ाने की मांग की गई हैं।
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती हैं। यानी मध्यप्रदेश में अब लोगों को बस में सफर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
इधर, किराया बोर्ड की मीटिंग विचार करके अंतिम फैसला 18 सितंबर को मंत्रालय में होने वाली किराया बोर्ड की बैठक में में फैसला ले सकती हैं।