एमपी बोर्ड : बाढ़ को देखते हुए विशेष परीक्षा की तारीख 5 दिन और बढ़ी 

मध्यप्रदेश / भोपाल : एमपी बोर्ड की 10वीं -12वीं  के इंटरनल असेसमेंट से पास 16. 50  लाख में से असंतुष्ट 10 हज़ार स्टूडेंट्स ने विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है , बाढ़  की स्थिति को देखते हुए हालाँकि , कई क्षेत्रों में पंजीयन की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई  है जिसकी वजह से स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने की भी सम्भावना है | 

बता दें की पहले पंजीयन की  तिथि 10  अगस्त तक थी लेकिन अब इसको बढ़ाकर 15  तक कर दिया गया है | जो छात्र 1 सितम्बर से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल होंगे, उनका वर्तमान रिजल्ट अमान्य कर दिया जाएगा | बोर्ड ने कोरोना के चलते 10वीं  का रिजल्ट बेंचमार्क व् 12वीं  का 10वीं  के आधार पर घोषित किया था , इससे असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए मंडल ने विशेष परीक्षा का ऑप्शन दिया है , जिसकी परीक्षा 1  से 25  सितम्बर तक होगी | 

सम्पूर्ण विषयों या किसी विषय विशेष की परीक्षा में निशुल्क शामिल हो सकते हैं | 10वीं -12वीं के 16. 50 लाख विद्यार्थियों में करीब दस हज़ार विद्यार्थी 10  अगस्त तक पंजीयन करा चुके हैं | 

Exit mobile version