एमपी बोर्ड परीक्षा :- सोशल मीडिया पर लीक हुआ संस्कृत का पेपर,जाने कैसे हुआ

मुरैना /गरिमा श्रीवास्तव :- परीक्षा केंद्रों(Exam Center) पर बड़ा घोटाला हुआ। एमपी बोर्ड परीक्षा(MP Board Examination) की शुरुआत सोमवार से हुई जिसमें10वीं की परीक्षाएं आज से थीं।
 एग्जाम से ठीक 30 मिनट पहले संस्कृत का पेपर लीक हो गया।
आपको बता दें कि संस्कृत का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस,प्रशासन अधिकारी सभी जांच में जुट गए हैं।

 मूल पत्र से किया जाएगा वायरल पेपर का मिलान :-

 मूल पत्र से वायरल पेपर का मिलान किया जाएगा कि यह पेपर वही है या नहीं फिलहाल अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह पेपर मूल पेपर जैसा ही है।
अब 11:00 बजे के बाद ही इस पेपर का मूल पेपर से मिलान होगा अगर मूल पेपर से इस पेपर का मिलान हो जाता है तो यह प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है और यह घोटाले को दर्शाते हुए नजर आती हैं।
 सरकार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर लाखों दावे किए थे की बोर्ड परीक्षा बहुत सख्ती से की जाएगी और अगर किसी ने भी कुछ भी गलत किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

Exit mobile version