सुप्रीम कोर्ट में आज होगी बीजेपी की याचिका पर सुनवाई, अगर …….. ऐसा हुआ तो!

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) को अल्पमत में होने का आरोप लगाया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर याचिका दाखिल की। जिसके बाद आज इस याचिका पर सुनवाई होनी हैं। सुप्रीम कोर्ट में डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता की 2 जजों की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेंगे। 

बता दे कि इस याचिका में 48 घंटे के भीतर फ्लोर टेस्ट की मांग की गई हैं। 

हालांकि, जब शिवराज सिंह चौहान ने ये याचिका लगाई तो सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने बताया कि याचिका में कुछ खामियां हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन खामियों को दूर कर लिया जाता है तो शिवराज सिंह की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। 

इस से पहले सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ, लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई। इस दौरान फ्लोर टेस्ट को लेकर सदन में ज़ोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष फ्लोर टेस्ट की मांग करता रहा। वहीं, सीएम कमलनाथ ने बीजेपी को चुनौती दी थी कि अगर उसे लगता है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है, तो वो अविश्वास प्रस्ताव लाए।

Exit mobile version