भोपाल : नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होते ही मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। ये फेरबदल एसीएस मो.सुलेमान द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश के बाद हुआ है।
एसीएस मो.सुलेमान द्वारा जारी आदेश के अनुसार हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ.ओपी तिवारी और अस्पताल प्रशासन के उप संचालक डॉ.रितेश तंवर को आयुष्मान भारत के ऑफिस में पदस्थ किया है। डॉ.अर्चना पुण्डीर को आईईसी ब्यूरो में वापस भेजा गया है।
वहीं, हेल्थ डायरेक्ट्रेट में दर्जन भर उप संचालकों को एनएचएम भेजा गया है। जिसमें डॉ.प्रमोद गोयल, डॉ. उपेन्द्र धोटे, डॉ.हिमानी यादव, डॉ. शरद तिवारी, डॉ.वर्षा राय, डॉ. प्रज्ञा तिवारी, डॉ.निधि शर्मा, डॉ.रूबी खान, डॉ.अंशुल उपाध्याय, डॉ.सौरभ पुरोहित जैसे नाम शामिल है। जबकि, 22 अधिकारी ऐसे हैं जिनकी नई भूमिका अभी तय नहीं हो पाई है फिलहाल इन्हें एनएचएम में काम करने के आदेश दिए गए हैं। एनएचएम की एमडी प्रियंका दास इन अफसरों को काम सौपेंगी।
इसके अलावा एसीएस मो.सुलेमान ने एनएचएम से संचालित होने वाले 31 हेल्थ प्रोग्राम की सूची जारी की है। इन कार्यक्रमों में नए सिरे से अफसरों की तैनाती की जाएगी। सूत्रों की मानें तो अभी और भी फेरबदल हो सकता है। इसको लेकर पूरे स्वास्थ्य महकमे में उथल-पुथल मची हुई है।