भोपाल : अपनी मांगों को लेकर ठंड में भी धरने पर डटे रहें मैनिट के छात्र, प्रबंधन ने भी नहीं किया हटाने का प्रयास

भोपाल : मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में अपनी मांगों को लेकर पीएचडी छात्र धरने पर बैठे हुए है। दरअसल, पीएचडी स्कॉलर्स अपनी मांगों को लेकर 10 जनवरी से शांतिपूर्वक स्टेज प्रोटेस्ट कर रहे हैं। कोई नतीजा न निकलता देख गुरुवार को मैनिट परिसर में छात्र जमा हो गए। कैंपस में ही वे धरने पर बैठ गए।
बताया जा रहा है कि छात्र रिसर्च पेपर के प्रकाशन की तारीख बढ़ाए जाने और एचआरए की राशि दिए जाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाए कि जुलाई 2019 से पीएचडी स्कॉलर्स को दी जाने वाली एचआरए की राशि को रोक दी गई है। स्कॉलर्स द्वारा प्रयास करने के बाद 1 महीने का एचआरए अक्टूबर माह में दिया गया। उनका एडमिशन मैनिट में हुआ। जुलाई 2019 से ही उन्हें एचआरए की राशि का एरियर दिया जाए।
इन सब मांग को लेकर छात्रों ने रात को भी धरना दिया। ठंड को देखते हुए छात्र रजाई गद्दा लेकर कैंपस में डेरा जमाए रहे। वहीं, प्रबंधन ने भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन को देखते हुए छात्रों को मौके से हटाने का प्रयास नहीं किया। जबकि, प्रदर्शन को लेकर प्रबंधन का कहना है पीएचडी छात्रों को एचआरए का भुगतान किया जा रहा है। इसका बकाया केवल भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार बीओजी के अनुमोदन की तारीख से दिया जा सकता है।