भोपाल : कमलनाथ सरकार के खिलाफ अतिथि विद्वान का हल्ला बोल, लग रहे है होश में आओ के नारे 

भोपाल: कमलनाथ सरकार इस समय चारों तरफ से घिरी हुई हैं। हर विभाग के कर्मचारी सरकार को घेरने की कोशिशों में लगे हुए हैं। हालही में पटवारियों ने पड़ताल की, इसी बीच प्रदेश में कार्यरत अतिथि विद्वान भी आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। 

प्रदेश भर के अतिथि विद्वान अब सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए न्याय यात्रा पर निकले हैं। अतिथि विद्वान संघ ने इंदौर से अपनी पैदल यात्रा शुरू की हैं। जो आज भोपाल आ पहुंची हैं। 

गौरतलब है कि अभी प्रदेशभर के ढाई हजार शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हैं। ये शिक्षक सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए भोपाल में आंदोलन करेंगे। खबरों की मानें तो राजधानी भोपाल में आज बड़ा आंदोलन करने की योजना भी हैं। 

बता दे कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले अतिथि विद्वानों से वादा किया था कि आपको नियमित करेंगे, लेकिन अब तक यह फैसला नहीं लिया गया हैं। जिसके बाद अब इन सभी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। 

Exit mobile version