निकाय चुनाव से पहले प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादलें, अब स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल, देखें सूची

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव से पहले तबादलों का सिलसिला लगातार जारी हैं। आए दिन प्रदेश में अधिकारियों को यहां से वहां किया जा रहा हैं। इसी सिलसिले में अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तबादले किए गए है और नए प्रभारी भी बनाए गए हैं। इस संबध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मप्र शासन (Public Health and Family Welfare Department, MP Government) द्वारा जारी किए गए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

बता दे कि मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नई तबादला नीति को मंजूरी दी गई है, इसके तहत अब 1 मई से तबादले किए जाएंगे। खास बात ये है कि शिवराज सरकार इस 1 साल में 3 हज़ार से भी ज़्यादा अधिकारियों के तबादलें कर चुकी हैं। सरकार लगभग हर विभाग के अधिकारियों को यहां से वहां कर चुकी हैं। 

देखें सूची

 

Exit mobile version