गृहमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र मे किया पुलिस चौकी भवन का शिलान्यास
हेंमत नागझिरिया की रिपोर्ट
बड़वानी प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने मंगलवार को अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम भागसूर में बनने वाली पुलिस चौकी भवन का शिलान्यास एवं राजपुर थाने में निर्मित महिला डेस्क भवन का लोकापर्ण किया। इस दौरान मौके पर कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह दरबार, ग्राम एवं रक्षा समिति के सदस्य सहित ग्रामवासी भी उपस्थित थे ।
पुलिस चैकी निर्माण स्थल पर आयोजित अनुभाग राजपुर के नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सम्मेलन में उपस्थित ग्रामवासियो, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो को सम्बोधित करते हुये बच्चन ने बताया कि राज्य शासन पुलिस विभाग को भी साधन सम्पन्न बनाने हेतु कटिबद्ध है। इसके तहत जिले में 13 थानो में महिला डेस्क की स्वीकृति, यातायात थाना की स्वीकृति, कई थानो के उन्नयन के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया है। शीघ्र ही यह समस्त कार्य पूर्ण हो जायेंगे । जिससे जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन को सहुलियत होगी ।
इस दौरान उन्होने उपस्थित ग्रामवासियो एवं नगर- ग्राम रक्षा समिति के सदस्यो को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र विकास के लिये वे कटिबद्ध है। इसलिये जिले की एक-एक इंच भूमि की सिंचाई के लिये लोअर गोई डेम का कार्य तत्काल पूर्ण करायेंगे, जिससे यह क्षेत्र भी सिचिंत हो सके ।
इस दौरान उन्होने ग्रामवासियों की मांग पर मौके पर ही उपस्थित कलेक्टर अमित तोमर को भी निर्देशित किया कि वे भागसूर ग्राम में बैंक शाखा, गोशाला तथा समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी केन्द्र का परीक्षण करवाॅकर यथायोग्य स्वीकृति प्रदान करवायेंगे । जिससे क्षेत्र के किसानो को ओर सहुलियत मिलने लगे । इसी प्रकार उन्होने बताया कि नर्मदा नदी का पानी लिफ्ट करवाॅकर नागलवाड़ी तक पहुंचवाया जायेगा । जिससे वह क्षेत्र भी हमारा धन – धान्य से भरपूर हो सके ।
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को उन्होने बताया कि शीघ्र ही बैकलाॅग के पदो की पूर्ति सहित पुलिस जवानो की भर्ती प्रारंभ करवाई जायेगी । जिससे युवा लाभान्वित हो सके । इस दौरान उन्होने किसानो को बताया कि सरकार ने ‘‘ किसानो का कर्जा माफी एवं बिजली का बिल हाफ ‘‘ कर अपना वादा पूर्ण कर दिखाया है। शीघ्र ही ऐसे किसान जिनका एक लाख से दो लाख के मध्य का ऋण है, उनके भी ऋण माफ कर प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे ।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यो को किट का भी वितरित किया ।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी उपस्थितो को सम्बोधित किया । इस दौरान कलेक्टर ने किसानो से आव्हान किया कि वे अगामी 28 फरवरी तक चल रहे गेहूॅ पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाये, जिससे उनका गेहूॅ समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा सके ।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह दरबार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सचिव जोशी ने भी उपस्थितो को सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री बाला बच्चन, कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिता रावत, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एसडीओपी राजपुर डीएस बघेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह दरबार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सचिन जोशी, आरआई इनोद रणधावा, राजपुर थाना प्रभारी अनिल बामनिया सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, नगर – ग्राम रक्षा समिति के सदस्यो सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे ।