सभी खबरें

MP अजब-गजब प्रेम, मालिक के पैसे से चुका दिया गर्लफ्रैंड का कर्ज

मध्यप्रदेश:- भोपाल में नौकर ने सुपारी की दुकान पर बरसों से काम कर रहे व्यापारी के साथ धोखाधड़ी की| बता दें की मामला हनुमानगंज इलाके का है जहां एक नौकर व्यापारी के यहां बरसो से नौकरी कर रहा था लेकिन लाखों रुपए देख नौकर की नियत बदल गई| दरहसल, व्यापारी ने प्रतिदिन की तरह अपने कर्मचारी नरेंद्र पंथी को बैंक में 1.5 लाख रुपए जमा करने के लिए दिए| कर्मचारी बैंक के लिए रवाना हुआ और करीब 20 मिनट बाद दूर जाकर अपने मालिक को फ़ोन कर बताया कि उसकी आंख में लाल मिर्च झोंक कर दो लाल रंग की मोटरसाइकिल से सवार व्यक्ति रकम ले कर भाग गए| इतना ही नहीं चाकू से हमला करने की भी बात बताई|  तभी मोके पर व्यापारी पहुँच गया और उसे नौकर के चेहरे पर कोई लाल मिर्च नहीं दिखी तो उसे शक हुआ, और व्यापारी ने नौकर से थाने चलने की बात कही तो बस फिर क्या था नौकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया| 
व्यापारी ने पुलिस को मामले की सूचन दी और बताय की नरेंद्र के बाएं हाथ के पास चोट के निशान थे पर वो सामान्य दिख रहा था| उसकी शर्ट पर लाल रंग गिरा हुआ था, लेकिन चेहरे पर मिर्च नहीं होने पर उसे शक हुआ| उन्होंने नरेंद्र को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने भेजा लेकिन वो थाने नहीं पहुंचा| बाद में फ़ोन उठाना भी बंद कर दिया| बता दें की पुलिस ने बुधवार रात नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया| जब पुलिस ने नरेंद्र को हिरासत में लिया तो नरेंद्र ने पूरी कहानी उगल दी| 
कर्मचारी नरेंद्र ने बताया की वो और उसकी प्रेमिका शादी करना चाहते थे| लेकिन बगल में 2 रुपए नहीं थे, इसलिए सोचा व्यापारी को ही लूट लिया जाए| प्रेमिका को कर्जे से भी मुक्ति दिलाना चाहता था| नरेंद्र के साथ इस धोखाधड़ी में उसकी प्रेमिका भी शामिल थी| बता दें की दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है और उनके पास से नगद राशि बरामद कर ली गई| 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button