MP: ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस नेताओं में आपसी भिड़ंत, बीजेपी ने साधा निशाना
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के साथ नेताओं में गुटबाजी भी हाबी होती जा रही है। ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस में गुटबाजी इस कदर बढ़ गई कि नेता एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करने थाने पहुंच गए। और इतना ही नहीं मौका मिलते ही बीच सड़कों पर मारपीट करने पर उतारू हो गए। दरअसल, कांग्रेस भले ही ग्वालियर-चंबल अंचल में 34 में से 27 सीट जीतने का दावा कर रही है, लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी अब सड़क पर आने लगी है। जिसके चलते अब कांग्रेस के लिए BJP से ज्यादा बड़ी चुनौती अंदरूनी गुटबाजी और सड़क पर पहुंच रही कलह को खत्म करना है।
भाजपा ने साधा निशाना
कांग्रेस की गुटबाजी पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। भाजपा के सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि कांग्रेस एक टूटा हुआ आशियाना है। कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है ना तो वहां कोई एसेसमेंट होता है ना ही कार्यकर्ताओं में अनुशासन है। कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है, सिर्फ ग्वालियर-चंबल ही नहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस के अलग-अलग क्षत्रप है। सांसद शेजवलकर ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है। आगे-आगे देखिए कांग्रेस में सिर फुटौव्वल की स्थिति बनेगी। सड़कों पर कांग्रेसियों में मारपीट हो रही है ये सिर्फ ग्वालियर चंबल अंचल ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश से लेकर केंद्रीय स्तर तक कांग्रेस में ऐसे ही हालात बने हुए है। कांग्रेस अपने ऐसे ही कर्मों से खत्म हो जाएगी।