ताज़ा खबरेंराज्यों से

मनी लांड्रिंग मामला : कल राहुल गांधी से होगी पूछताछ, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, “दिग्गी राजा” ने कही ये बात

भोपाल : कांग्रेस के बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को जारी किए गए प्रवर्तन निदेशालय के समन के मुद्दे पर कांग्रेस रविवार को देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं।

इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला।

दिग्विजय सिंह ने कहा की कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है। जहां सभी राज्यसभा सांसद और पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस दफ्तर 24 अकबर रोड से ईडी मुख्यालय तक मार्च करेंगे।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेहरू और गांधी परिवार ने कभी भी कोई लोन नहीं लिया उसके बावजूद भी उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है इसकी हम निंदा करते हैं। पूरे देश में इस समय डराने धमकाने का माहौल चल रहा है बुलडोजर वाली संस्कृति चल रही है जिसका देश के कानून और संविधान में कहीं जिक्र नहीं है फिर भी मनमाने ढंग से लोगों के घर और मकान तोड़े जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संविधान इन के लिए कोई मतलब नहीं रखता यह पद की शपथ लेते हैं निष्पक्षता के साथ काम करने का वादा जनता से करते हैं मगर पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी पक्षपात कर रही है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि वर्ग विशेष के खिलाफ इन लोगों ने जो अभियान चलाया हुआ है इसका कड़ा विरोध करते हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है।13 जून को राहुल की पेशी पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने अपने सांसदों से कहा है कि वे 13 जून की सुबह दिल्ली में मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button