सिंधिया के द्वारा कही हर बात होगी पूरी, फॉलन आउट अतिथि विद्वानों का जल्द से जल्द होगा नियमितीकरण:- डॉ.मोहन यादव

सिंधिया के द्वारा कही हर बात होगी पूरी, फॉलन आउट अतिथि विद्वानों का जल्द से जल्द होगा नियमितीकरण:- डॉ.मोहन यादव

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- फॉलन आउट अतिथि विद्वान लगातार संकट से जूझ रहे हैं. अतिथि विद्वान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह भदौरिया ने नवनियुक्त उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मुलाकात की.. इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह वादा किया था कि जल्द ही सभी अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण कराया जाएगा, पर अभी तक किसी भी अतिथि विद्वान को नियमित नहीं किया गया.. कमलनाथ सरकार की शोषणकारी नीतियों में लगभग 2000 अतिथि विद्वानों को फॉलन आउट कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था… इस दौरान शिक्षा मंत्री रहे जीतू पटवारी ने झूठे वायदे किए, अब तक किसी भी फॉलन आउट अतिथि विद्वानों को नियुक्त नहीं किया गया. 


 शिवराज सिंह चौहान ने यह कमलनाथ की सरकार थी तो वादा किया था कि सभी अतिथि विद्वानों हमारी सरकार में आते ही नियमितीकरण होगा.. पर शिवराज की सरकार आए 120 दिन से ऊपर हो गए हैं पर अभी तक फॉलन आउट अतिथि विद्वानों का  नियमितीकरण नहीं हो पाया.. 
 इन सभी विषयों पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कल अतिथि विद्वान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह भदौरिया को आश्वस्त किया और कहा सिंधिया जी ने अगर वादा किया है तो उनके द्वारा कही हर बात पूरी होगी.. फॉलन आउट अतिथि विद्वानों का जल्द से जल्द नियमितीकरण कराया जाएगा.. 
 बता दें कि लगभग 8 महीने से ऊपर हो चुके हैं पर अभी तक फॉलन आउट अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण नहीं हो सका है. 
 अब देखना यह होगा कि मोहन यादव के दिए आश्वासन के बाद अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण कब होता है..

Exit mobile version