भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए एक बयान के बाद से प्रदेश में सियासी हल चल तेज़ हो गई हैं। दरअसल, सोमवार को दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर कांग्रेस के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि
भाजपा की ओर से लगातार यह कोशिश की जा रही है कि वह मध्यप्रदेश की सरकार को अस्थिर कर सके। बाकायदा इसके लिए भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस विधायकों को पैसे का लोभ भी दे रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांगेस के विधायकों को 25 से 30 करोड़ रूपये का ऑफर दिया गया हैं।
दिग्विजय सिंह के इस आरोप के बाद बीजेपी के नेता जमकर कांग्रेस और दिग्विजय पर पलटवार कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं की भी इस मामले में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया हैं।
सीएम कमलनाथ ने खुलकर दिग्विजय का समर्थन किया हैं। कमलनाथ ने कहा कि दिग्विजय सिंह जी ने जो आरोप लगाए हैं मैं उनसे सहमत हूं, बीजेपी कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही हैं। कमलनाथ ने कहा कि मैं तो विधायकों से कह रहा हूं कि पैसा मिल रहा है तो ले लो।
सीएम कमलनाथ यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं में डर रहे हैं कि आने वाले समय में उनके पिछले 15 सालों के भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है इसलिए ऐसा कर रहे हैं। कई विधायकों ने मुझसे भी इसकी शिकायत की हैं। इस दौरान सीएम कमलनाथ ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में है। कमलनाथ के दावे ने सियासी गलियारों में हडकंप मचा दिया हैं। इधर बीजेपी में हलचल तेज हैं।
बता दे कि सोमवार को बीजेपी विधायक शरद कोल ने भी कमलनाथ सरकार के समर्थन में बयान दिया था। माना जा रहा है कि उपचुनावों से पहले कांग्रेस बीजेपी को बड़ा झटका दे सकती हैं। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाना शुरु हो गए हैं।