सभी खबरें

बंडा :- लोगों में जागृति पैदा करने के लिए घर-घर जाकर मास्क वितरण कर रहे हैं विधायक

बंडा लोगो में जागृति पैदा के लिए घर घर जाकर माक्स एवं सेनेटायजिग बाट रहे है विधायक,  पंचायत दिवस पर सरपंच सचिव को दी बधाई

बंडा सेे अक्षय रजक की रिपोर्ट:-  कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए माक्स लगाना अनिवार्य है समय रहते हमें मास्क लगाना अपनी दिनचर्या में जोड़ना होगा तभी हम इस महामारी को भगाने में सफल होंगे उक्त कथन बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ने ग्राम गनयारी के हिडोरिया, सिगदौनी एवं शेखपुर में घर घर जाकर लोगों को माक्स बांटते हुए व्यक्त किए विधायक ने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को पंचायत दिवस की बधाई देते हुए अपील की ग्राम की जनता में मास्क पहनने एवं इससे होने वाले फायदा के प्रति जागृति पैदा करें। इसी तरह उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचकर माक्स कि उपयोगिता अनिवार्यता बताते हुए स्वच्छता के लिए सेनेटायजिग एवं माक्स का वितरण किया। इसी अवसर पर बिनैका गेहूं उपार्जन केंद्र पर विधायक श्रीलोधी ने उपार्जन केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि क्षेत्र भर से आपके केंद्रों पर लोगों का आवागमन बना रहेगा ऐसे समय आने वाले हर व्यक्ति कृषक के हाथ साबुन से धुलवा कर उन्हें सैनिटाइजर कराएं एवं माक्स लगवाये इसी अवसर पर उन्होंने गरीब मजदूर हम्मालो के भी हालचाल जाने एवं हम्मालों से भी अपील की कि आप भी समय-समय पर हाथ धोते रहें एवं मुंह पर मार्क्स हाथों पर ग्लोब जरूर पहने। इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह सिगदोनी, वीरेंद्र सिंह हिंडोरिया, ब्रजेश साहू ,थाना प्रभारी देवराज परिहार विनैका दीपक विश्वकर्मा, भगत सिंह शेखपुर, देवेन्द्र सिंह हिंडोरिया सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button