मिशन एमपी 2023: जितनी योजना उतने ही मंत्री समूह, कान्हा में होने वाली आगामी बैठक में सौपेंगे रिपोर्ट
भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अब आगामी मिशन 2023 को लेकर बैठके कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट के पहले गुरूवार को कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के सात बातचीत हुई। बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर तो लगी ही साथ ही योजनाओं का सही क्रियान्वयन के लिए मंत्रीयों के अलग-अलग समूह बना दिए गए है। अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग समीतियों का गठन भी किया गया है। ये सभी मंत्री आगामी मीटिंग 26-27 मार्च को कान्हा में होने वाली चिंतन बैठक में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।
तीर्थदर्शन योजना के लिए गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में समिति बनाई गई है। वहीं लाडली लक्ष्मी योजना 2 के लिए उषा ठाकुर को कमान सौंपी गई है। सीएम राइज स्कूल के लिए भी इंदर सिंह परमार के नेतृत्व में समिति बनाई गई है। स्वस्थ विभाग की समिति डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के नेतृत्व में बनाई गई है।