दोस्त के लिए नाबालिग लड़की ने रची झूठी साजिश लगाए संगीन आरोप।

By: प्रियंक केशरवानी 

इंदौर:- एमपी के इंदौर से चौंकाने वाली खबर है यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने साथी की मदद के लिए झूठी कहानी बना ली.उसने एक अन्य परिचित लड़के पर एसिड हमले की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि लड़की ही इस पूरी कहानी की मास्टरमाइंट है.दरअसल इंदौर जिले में कुछ दिन पहले एसिड अटैक की धमकी का मामला दर्ज करवाकर था लेकिन खबर फैलाने वाली नाबालिग लड़की ही झूठी निकली मामला यह है कि लड़की ने अपने ही नाबालिग दोस्त की मदद करने के लिए दूसरे परिचत लड़के पर केस दर्ज कराया था. वहीँ पुलिस की छानबीन में पूरा सच सामने आने पर नाबालिग लड़की को समझाइश देकर मामला खत्म कर दिया। 

इंदौर पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाले 15 वर्षीय छात्रा के पिता हाल ही में थाने आए थे. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि अजय साहू ने उनकी नाबालिग बेटी को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर धमकाया करता है.साथ ही आरोपी ने छात्रा के ऊपर एसिड फेंकने की भी धमकी दी थी. इतना ही नहीं आरोपी धमका कर 25 हजार रुपए भी ले चुका है.इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अजय पहले भी छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में जेल में रह चुका है। 

पुलिस ने बताया कि अजय के खिलाफ किशोरी पहले भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा चुकी थी.इसलिए उसने फिर से उसी शख्स पर आरोप लगाना आसान समझा.लड़की ने आरोपी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली.धमकी पैसा वसूली, और एसिड अटैक जैसी कहानी गढ़ ली. पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन ने बताया कि जूनी इंदौर थाने में दर्ज प्रकरण की जांच के दौरान नया खुलासा हुआ.पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर अजय के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था. जांच के दौरान वह निर्दोष पाया गया साथ ही, केस में लड़की और उसके साथी की भूमिका संदिग्ध पाई गई.चूंकि, दोनों नाबालिग हैं, इसलिए समझाइश देकर केस खत्म कर दिया गया। 

Exit mobile version