आदिवासियों से बोली मंत्री उषा ठाकुर, यहां आकर बसने को किसने कहा था? अब सुविधाएं चाहिए सरकार ये नहीं कर सकती…

मध्यप्रदेश/इंदौर/धार : कभी मास्क लगाने को लेकर, कभी के एयरपोर्ट पर बैठ कर पूजा करने को लेकर तो कभी हवन से कोरोना भगाने की बात कहने वाली मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मंत्री उषा ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा हैं।

इसमें वीडियो में वो आदिवासियों से उनके रहने की जगह को लेकर अजीब सी बात करती नजर आ रही हैं। 

मंत्री उषा ठाकुर आदिवासियों से कहती नजर आ रही हैं “कैसी विचित्र जगह आकर बसे हो। तुम ने यहां आकर बसने से पहले क्या सोचा था!” इस पर आदिवासी कहते हैं कि उनके तो बाबा के बाबा यानी पीढ़ियां यहां पर रह रही हैं। तब उषा ठाकुर कहती हैं “वह तो ठीक है लेकिन विचित्र जगह आकर बसने के लिए किसने कहा! बसने के पहले दिक्कत है ये तो सोच लेते। उस समय तो और दिक्कत रही होगी और यह तकलीफ वाली रहने की जगह तो अपन ने ही चुनी हैं। तुमसे यह किसने कहा कि यहां आकर रहो तुमने ही यह जगह चुनी है। उस समय तुमको यहां पट्टे में मिले होंगे या जो भी कुछ हुआ होगा। अब अगर तुमको सारी सुविधाएं चाहिए तो दो-दो चार चार लोगो के लिए तो सरकार यह कर ही नहीं सकती। यह तो असंभव हैं। 

दरअसल, मप्र के धार जिले के भेरू घाट में कारम नदी में लाल पानी आने से स्थानीय आदिवासी किसान चिंतित हो उठे हैं। इस बीच सोमवार को हालात का जायजा लेने मंत्री उषा ठाकुर यहां पहुंची थी, जहां आदिवासियों से उन्होंने ये बात कही। बता दे कि भेरू घाट से आकर आदिवासी अंचल सहित ग्राम गुजरी से गुजरने वाली नदी का पानी लाल हो गया हैं। ये पानी नर्मदा तक पहुंचकर बड़ा नुकसान कर सकता है क्योंकि स्थानीय लोगों को आशंका है कि नदी का पानी केमिकल की वजह से लाल हुआ हैं। 

 

Exit mobile version