लखनऊ आत्मदाह मामले में अमेठी के MIM नेताओं को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ आत्मदाह मामले में अमेठी के MIM नेताओं को किया गया गिरफ्तार

 कल शाम महिला और उसकी बेटी द्वारा सीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह करने की कोशिश के मामले ने तूल पकड़ ली है. कल शाम हजरतगंज में सीएम ऑफिस के सामने पीड़ित महिला और उसकी बेटी ने खुद को जला कर आत्मदाह करने की कोशिश की थी.. महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वह 1 महीने से अपनी समस्याओं को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं पर उनकी कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. बता दे कि लोक भवन के बाहर खुद को आग लगाने के लिए पीड़िता मां 80% जल गई है और वही बेटी 40% जल गई है दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है… लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि इन चारों ने दोनों मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था. पहले ये दोनों कांग्रेस कार्यालय गए थे जहां अनूप पटेल से इनकी बात हुई थी. पुलिस ने आसमां और कदीर खान को अरेस्ट कर लिया है… बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश लगातार जारी है.. इस बीच स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा कि  पहले तो उन्होंने जनता का पैसा लूटा और अब अपने सियासी स्वार्थ के लिए महिलाओं को जिंदा जलाने पर उतर आए हैं. ऐसा केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि वह अमेठी हार गए. बीजेपी के सामने ना टिक पाने की वजह से वह ऐसी कोशिश कर रहे हैं.

Exit mobile version