ग्रामीण विकास विभाग संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

धार

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की प्रचलित योजनाओं की समीक्षा बैॅठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में मनरेगा योजना के अंतर्गत 21 हजार 914 कार्य प्रगतिरत है। जिनमें कपिलधारा कूप, मेंढ बंधान, खेत तालाब, नंदन फलोद्यान, गौशाला, वर्मी कम्पोस्ट आदि कार्य शामिल है। जिले में 10 हजार 98  नवीन जाॅबकार्ड बनाए गए है।  बैठक में श्री सिंह ने जिले में पीएम किसान योजना की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि इस कार्य को एक अभियान के रूप में किया जाए।  उन्होने सभी एसडीएम से अपने क्षेत्र में इस कार्य में प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा है। सभी एसडीएम ऑनलाइन फिडिंग में पटवारियों को लोक सेवा केंद्र से  ट्रेनिंग दिलवाए जिससे कार्य में आ रही दिक्कत का समाधान हो सके। अपने अनुभाग में पटवारियों की बैठक आयोजित कर उन्हे इस कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित करें। उन्होने कहा कि जिले के सभी मजदूरो को रोजगार सेतु से जोडा जाए। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि नलजल योजना में जिले में 85 हजार से अधिक कनेक्शन किये जाना है। गांवो में हर घर में नलजल कनेक्शन के लिए पानी की आपूर्ति  के लिए जल स्त्रोतो का चयन किया जाएगा।
श्री सिंह ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में खाद, बीज  वितरण एवं उपार्जन की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी अनुभाग क्षेत्र में परिवहन कार्य में किसी प्रकार  की परेशानी न आने पाए।

इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा, अपर कलेक्टर एस एस सोलंकी ,सभी एसडीएम, जनपद सीईओ तथा जिला अधिकारी मौजूद थे।

(मनीष आमले की रिपोर्ट)

Exit mobile version