भोपाल :- एमसीयू निष्कासित छात्रों के मामलें में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी। पूरे मामले की दे रहे हैं CM को जानकारी। निष्कासन को लेकर थोड़ी देर में ही होगा फाइनल फैसला।
वही आपको बता दें कि आज विधानसभा में भी माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के निलंबित छात्रों का मामला गूंजा है। जिसमें कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार के सामने या मामला उठाया है, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव व शिवराज सिंह ने उठाया मुद्दा कहा की छात्रों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है FIR और निष्कासन की कार्यवाही तुरंत वापस ली जाए। इसके बाद अब मुख्यमंत्री कमलनाथ का कुलपति दीपक तिवारी से मिलना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि कहीं ना कहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों पर की गई इस कार्यवाही को लेकर अब नरमी बरत सकता है।