रायसेन के बिजलीघर में हुआ जमकर हंगामा, इंजीनियर और एक शख़्स के बीच जमकर हुई हाथापाई
रायसेन से द लोकनीति के लिए अमित दुबे की रिपोर्ट
रायसेन के विद्युत विभाग में असिस्टेन्ट इंजीनियर मिर्जा जावेद बैग और बिजली उपभोक्ता के बीच हुई जमकर हाथापाई।कांग्रेस नेता संदीप मालवीय और विकाश शर्मा अपने कार्यकर्ताओं और उपभोक्ताओं के साथ बैठे धरने पर और किया चक्काजाम।
जावेद बैग की निलंबन की की मांग।
विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक एस एस भदौरिया ने किया असिस्टेंट इंजीनियर को किया निलंबित।
सुबह 11 बजे से चले इस हाई वोल्टेज से शुरू हुए इस ड्रामे ने हंगामा का रूप ले लिया।हम आपको बता दे कि रायसेन विद्युत मंडल कार्यालय में आज विद्युत उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए उनके साथ कांग्रेसी नेता संदीप मालवीय और विकास शर्मा भी विद्युत परिसर में धरने पर बैठ गए। दरअसल मामला है उपभोक्ता और असिस्टेंट इंजीनियर मिर्जा जावेद बैग का जहां उपभोक्ताओं ने असिस्टेंट इंजीनियर मिर्जा जावेद बैग पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि मैं अपने बिजली बिल संशोधन के लिए विद्युत कार्यालय आया था असिस्टेंट इंजीनियर ने मुझे धक्का देकर बाहर निकाल दिया और मेरी गर्दन दबाने लगे। इसके बाद मैंने थाने में शिकायत की मगर थाने में मेरी f.i.r. नहीं लिखी गई इसी को लेकर आज हमने विद्युत विभाग में आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूरे मामले को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप मालवीय और विकास शर्मा भी उपभोक्ताओं के साथ विद्युत विभाग कार्यालय पर धरने पर बैठ गए और असिस्टेंट इंजीनियर मिर्जा जावेद बैग पर एफ आई आर दर्ज करने और पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची धरने पर बैठे लोगों को समझाने की कोशिश की गई। बता दे की बिजली बिल को लेकर आए दिन हंगामा हो रहे हैं कुछ दिन पूर्व कमलनाथ सरकार ने ₹100 बिजली का बिल कर दिया था। मगर अचानक ही अब वह बिल अधिक आ रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है इस तरह के हंगामे जिले भर में देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में विद्युत विभाग के जीएम का कहना है कि हमें आवेदन प्राप्त हुआ है और असिस्टेंट इंजीनियर जावेद बैग को निलंबित किया है और उचित कार्यबाही की जाएगी।