18 फरवरी को होगा 121 कन्याओं का सामूहिक विवाह, पं. धीरेंद्र शास्त्री ने किया निरक्षण

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। आपको बता दें कि 18 फरवरी को यहां 121 कन्याओं का विवाह होगा। जिसमें लाखों रुपए खर्च किये जायेंगे। ये सम्मलेन कोई आम सम्मलेन नहीं हैं। क्यूंकि इसमें शामिल होने के लिए लोग दूरदराज से आएंगे। वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही कार्यक्रम को लेकर शिष्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महाशिवरात्रि के दिन विवाह
बता दें कि 18 फरवरी शिवरात्रि के पर्व पर बागेश्वर धाम पर 121 वर-वधु एक साथ सात फेरे लेंगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने वर-वधू पक्ष के परिजनों से कहा कि घराती-बराती नशे के सेवन करके कार्यक्रम में न आएं। और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।
परिजनों को दिए गए आई कार्ड
कार्यक्रम ठीक ढंग से हो और उसमें कोई व्यवधान ना हो, व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए दूल्हा-दुल्हन को पोषाक के साथ-साथ वीआईपी पास, आई कार्ड और मंडप का कार्ड आदि सामग्री दी गई है। कन्या पक्ष और वर पक्ष को बागेश्वर धाम द्वारा एक किट प्रदान की गई है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के सजने-संवरने का साजो सामान है।