सतना:- सीएम ने शहीद के गृहग्राम पहुंच कर दी श्रद्धांजलि, अमर शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी के नाम पर पड़िया में बनेगा शासकीय विद्यालय, और सड़क

सतना:- सीएम ने शहीद के गृहग्राम पहुंच कर दी श्रद्धांजलि, अमर शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी के नाम पर पड़िया में बनेगा शासकीय विद्यालय, और सड़क

सतना/गरिमा श्रीवास्तव :- पुलवामा में हुए हमले के दौरान 2 जवान शहीद हो गए जिसमें 1 जवान सतना से पड़िया गांव के थे. आज उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम पहुंचा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मध्यप्रदेश की तरफ से वीर जवान को श्रद्धांजलि दी. एवं इसके साथ ही  अमर शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी के नाम पर गांव में सड़क और शासकीय विद्यालय बनाने का ऐलान किया.

 ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि CRPF के वीर जवान धीरेंद्र त्रिपाठी ने भारत माता की सुरक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

ऐसे अमर शहीद के चरणों में मैं मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1313735723384668160?s=19

उनका परिवार अब हमारा और मध्यप्रदेश का परिवार है. 
अमर शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी अपना परिवार छोड़कर गए हैं।हम इस परिवार के साथ खड़े हैं। हम धीरेंद्र जी को तो वापस नहीं ला सकते लेकिन सम्मानस्वरूप उनके परिवार को रु. 1 करोड़ की श्रद्धा निधि भेंट करेंगे।गाँव में उनकी प्रतिमा स्थापित करेंगे और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी।
भारत माता के सच्चे सपूत पर हम सभी प्रदेशवासियों को गर्व है।
अमर शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी हम सभी की स्मृतियों में जीवित रहें, इसके लिए हम चर्चा करके उनके नाम पर एक संस्थान का नाम भी रखेंगे। शहीद धीरेंद्र की पत्नी, मेरी बहन अब सिर्फ पड़िया की बेटी नहीं, पूरे मध्यप्रदेश की बेटी है।

धीरेंद्र जी के नाम पर पड़िया के शासकीय विद्यालय का नामकरण किया जाएगा और उनके परिवार व ग्रामवासियों से चर्चा कर एक सड़क का नामकरण भी उनके नाम पर किया जाएगा।

एक बार फिर उनके चरणों में नमन करता हूँ।

भारत माता की जय!

Exit mobile version