भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल(Bhopal) में कोरोनावायरस(CoronaVirus) मरीजों की तादाद ज्यादा होने की वजह से अभी वहां पर पूर्ण लॉक डाउन था. पर अब खबर यह है कि भोपाल में कल से शहर के चुनिंदा बाजार खुल सकते हैं…
लेफ्ट-राइट, ऑड ईवन(Odd-Even Formula)का फॉर्मूला, अपनाकर यह बाजार खोला जा सकता है. इस पर आज फैसला होगा…भोपाल नगर निगम सीमा के भीतर बुधवार से चुनिंदा बाजारों को खोलने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है.
हालांकिमध्य प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के 194 मामले आए है. तो वहीं कुल मरीजों की संख्या अब 6859 हो गई है. भोपाल में 32 नए मरीज मिलें हैं और कुल संख्या अब 1392 पर पहुंच गई है, खुशखबरी की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना को 3571 लोग मात दे चुके हैं, वहीं 300 लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है.