अभी दुनिया में कई और कोरोना वेरिएंट्स आने बाकी, कहीं भी, कभी भी पैदा हो सकता है नया वेरिएंट : WHO की चेतावनी
नई दिल्ली : कोरोना महामारी खत्म हुई है या नहीं? ये इस समय देशभर में बड़ा सवाल बना हुआ है। हालांकि, अभी देश में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रहीं है, लेकिन इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक चेतावनी जारी कर पूरी दुनिया की धड़कन को बढ़ा दिया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट कहीं भी, कभी भी पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम घूम-फिरकर चौराहे के उसी कोने में पहुंच सकते हैं जहां से शुरू हुए थे। इसीलिए अभी भी पहले की तरह ही पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।
सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि जो लोग ये मानकर बैठे हैं कि कोरोना महामारी अब खत्म हो गई है, वह सही नहीं हैं। उन्होंने कहा, दुनिया में अभी कोविड महामारी का अंत नहीं हुआ है और अभी दुनिया में कई और वेरिएंट्स आने बाकी हैं। उन्होंने आगे कहा, इस समय कोरोना के खत्म होने की बात करना मुर्खता होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डेल्टा के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट ने तबाही मचाई है वैसे अभी और कोरोना वेरिएंट भी सामने आने बाकी हैं।
उन्होंने कहा कि, इस वक्त कोई भी देश कोरोना महामारी के पूरी तरह से खत्म होने की बात नहीं कह सकता है। यहां तक की ये भी अभी नहीं बताया जा सकता है कि कोरोना महामारी कब खत्म होगी।