मंदसौर जहरीली शराब कांड : मौत का आकड़ा पंहुचा 11, SIT ने 7 मौतों की बात स्वीकारी…. 

मध्यप्रदेश/मंदसौर : मंदसौर के जहरीली शराब कांड मामले में सरकार द्वारा गठित SIT का दल बुधवार को पिपलिया मंडी पुलिस थाना पहुंचा, जहां पर उन्होंने जांच के सभी बिंदुओं पर पड़ताल की। एसआईटी के दल ने जहरीली शराब से पीने वाले लोगों के परिजनों से भी बातचीत की। दल ने पुलिस अधिकारियों जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक आबकारी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से भी बातचीत की। 

तीन सदस्यीय दल में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता जीपी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेल एमएस सिकरवार मौजूद थे। इस दौरान एसआईटी ने अभी तक 7 मौतों की बात स्वीकार की हैं। जबकि मृतकों के परिजनों के अनुसार जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया हैं। वहीं, बही पार्श्वनाथ गांव के चौकीदार भगतराम की भी में उपचार के दौरान मौत हो गई। 

इधर, एसआईटी प्रमुख और गृह विभाग के अपर सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी दल के मंदसौर पहुंचने के बाद प्रशासन ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी हैं। पूरे जिले भर में अवैध शराब के अड्डों और ढाबों पर बुलडोजर कार्रवाई चल रही हैं। प्रशासन ने अभी तक कुल अलग-अलग जगहों पर 25 अवैध ढाबे और शराब के अवैध मयखाने तोड़ने की कार्रवाई की हैं। 

Exit mobile version