मंडला : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया मेें बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, अन्य राज्यों से लाकर की महिलाओं की नसबंदी ?

मंडला : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया मेें बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, अन्य राज्यों से लाकर की महिलाओं की नसबंदी ?
मंडला/ राजकमल पांडे।
मंडला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जहां स्वास्थ्य विभाग ने अपना डारगेट पूरा करने हेतु दूसरे राज्य की महिलाओं को मध्यप्रदेश में लाकर नसबंदी कर दी। सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ से महिलाओं को लाकर मंडला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिझिया में नसबंदी कर दिया। बताया जा रहा है कि विभाग ने कोविड-19 के नियमों को ताक में रखकर आंकड़ो में भी बाजीगरी कर डाली. छत्तीसगढ़ के जनपद ग्राम बोड़ला की महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती करा दिया गया, जहां महिलाओं की लगी भीड़ ने स्वास्थ्य महकमें पर सवालिया निशान लगाता है। संभवतः उक्त मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को पहले से थी. अपितु जब कोविड-19 में शिविर का मामला तूल पकड़ने लगा तो आनन फानन जिला कलेक्टर ने शिविर को स्थगित करने के निर्देश जारी किया। वहीं बिछिया के बीएमओ सवालों से बचते नजर आए तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपना फोन ही बन्द कर लिया। विभाग ने इतना बड़ा फर्जीवाड़ा क्यों किया इसकी वजह तो स्पष्ट है कि डारगेट पूरा करना है, अपितु अन्य राज्यों की महिलाओं को लाकर कितने बडे़ भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है, इसका अभी जांच होना शेष है।
गौरतलब है कि जब नसबंदी के लिए वहां महिलाएं है ही नही तो विभाग ने ऐसा टारगेट दिया ही क्यों कि अन्य राज्यों की महिलाओं को दूसरे राज्य में लाकर नसबंदी करनी पड़ी। उक्त मामले मेें बड़े भ्रष्टाचार अंदेशा है. क्योंकि प्रदेश सरकार के तमाम नियम कानून को ताक में रखकर ऐसा करना प्रशासनिक अमला पर उँगली खड़ा करता है।

Exit mobile version