मंडी पोर्टल बंद असुविधा व्यापारी हुए लामबंद
अंजड कृषि उपज मंडी ई अनुज्ञा किसान भुगतान पत्र पोर्टल व नेट बंद होने से व्यापारी परेशान हो रहे है व्यापारी प्रतिनिधि सुरेश पतालिया ने बताया कि कल मक्का की खरीदी कर ट्रांसपोर्ट से गाड़ी लोड़ की गई 24 घण्टे से पोर्टल बंद है |
अनुज्ञा नही निकल पाया इस वजह से राजपुर अंजड ओझर की गाड़ियां गंतव्य स्थान पर नही भेजी गई गाड़ी की पड़त ओर समय पर माल डिलेवरी नही होने से सौदे केंसल हो रहे है | मक्का में 300 रुपये प्रति क्विंटल की मंडी आ गई जिससे व्यापार करना बहुत मुश्किल हो गया समस्या से अवगत करवाने अंजड उपमंडी राजपुर मण्डवाड़ा के व्यापारियो ने मंडी सचिव जमरे को स्थिति से अवगत कराया इस अवसर पर मंडी अनुज्ञा को पूर्वानुसार करने की मांग भी रखी गई |
एशेसीएशन अध्यक्ष जुगलकिशोर पाटनी सचिव महेंद्र भावसार ने मंडी बोर्ड से मांग की की स्थानीय परिस्थितियो ओर उसके समाधान में मंडी सचिव को अधिकार दिए जावे जिससे आये दिन व्यापार में आने वाली समस्याओं का समाधान स्थानीय मंडी सचिव कर सके दलहन व्यापारियो ने अपनी परेशानियों को रखते हुए सचिव को बताया कि अगर स्थिति में प्रसाशन कोई सकारात्मक कारवाही नही करता है, तो हम सब व्यापारी कृषि उपज खरीदी बंद करने पर मजबूर हो जायेगे अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगे |
इस अवसर प्रमोद गुप्ता राजपुर, अफजल मंसूरी, मोहित जैन, सावन पाटीदार भगवान पण्डित आशीष पाटीदार एशोषियेशन अध्यक्ष जुगलकिशोर पाटनी सचिव महेंद्र भावसार व्यापारी प्रतिनिधि सुरेश पतालिया ने ई पोर्टल अनुज्ञा ओर कृषक भुकतान पत्र मैनुअल करने की मांग रखते हुए ज्ञापन दिया