जब अंतिम संस्कार के समय अचानक मुर्दा हिलाने लगा अपना सिर, फिर…
ओडिशा के गंजाम जिले में मुर्दा समझकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे लोग
ओडिशा के गंजाम जिले से एक अजीब सी खबर सामने आई है | दरअसल, जिस व्यक्ति को लोग मुर्दा समझकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे, वह अचानक अपना सिर हिलाने लगा और जिंदा निकला | यूह देख कुछ लोग ऐसे घबरा गए कि वहां से भाग खड़े हुए |
वहीं, डॉक्टरों ने जानकारी व्यक्त करते हुए कहा कि कपकहाला गांव में ग्रामीण सीमांचक मलिक को अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे | लेकिन उनको सिर हिलाते हुए देख उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है |
इसके तहत, पुलिस के अनुसार, मलिक बकरियों और भेड़ों के साथ शनिवार को जंगल में गए थे | लेकिन, शाम के समय सारे मवेशी खुद घर लौट आए | लेकिन साथ में वह नहीं लौटे | पुलिस ने जानकारी दी कि शनिवार सुबह के समय कुछ लोगों ने मलिक को बेजान स्थिति में देखा और उसे घर ले आए | जहां, परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा मलिक को मरा हुआ समझकर अंतिम संस्कर की तैयार कर ली |
जब मलिक को गांव में अंतिम संस्कार स्थल पर ले जाया गया, तो अचानक से उनका सिर हिलने लगा, जिससे लोग घबरा उठे | इतना ही नहीं, कुछ मिनट बाद उनमें से कुछ तो वहां से भाग खड़े हुए | वहीं, पलाकाटु पंचायत के पूर्व स्थानीय सरपंच रंजन मलिक ने यह जानकारी व्यक्त की थी कि मलिक को जीवित देख हम उन्हें सोराडा अस्पताल ले गए | जहां, इलाज के बाद उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है |