दार्जिलिंग। भारत आज Netaji Subhash Chandra Bose की जयंती मना रहा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamta Banerjee ने नेताजी को लेकर एक बयान दिया है.
ममता ने कहा कि नेताजी धर्मनिरपेक्ष भारत के लिए लड़े थे. उनकी जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना चाहिए. उन्होंने हिंदू महासभा की बांटने वाली राजनीति का विरोध किया था.
ममता ने यह बातें नेताजी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि आज जो लोग धर्मनिरपेक्षता को मान रहे हैं उन्हें बाहर करने का काम किया जा रहा है. और यह शर्म करने वाली बात है कि हम 70 सालों में ये नहीं जान पाए कि नेताजी के साथ दरसअल हुआ क्या था? सरकार द्वारा भी कुछेक फ़ाइल को सार्वजनिक किया गया है.