पश्चिम बंगाल / गरिमा श्रीवास्तव :- उड़ीसा और पंजाब के बाद आज महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकार में भी लॉक डाउन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. ममता सरकार ने प्रदेश में लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.
लगातार लॉक डाउन पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा फैसला लिया जा रहा है. ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) ने यह फैसला प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद लिया है.
उद्धव ठाकरे ने भी ट्वीट कर लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की जानकारी दी है. साथ ही साथ जनता से यह अपील भी की है कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी पैनिक ना हो। सभी को जरूरत का सारा सामान मुहैया कराया जाएगा.