मामा जी बहनों से राखी बंधवाएं और उपहार में उन्हें ज्वाइनिंग दें: जीतू पटवारी
भोपाल:-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज चयनित शिक्षिकों ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीँ उनके समर्थन में विधायक जीतू पटवारी पहुंचे उन्होंने कहा कि मामा को भांजियां राखी बांधने आई है, और उपहार में उन्होंने सिर्फ ज्वाइनिंग मांगी है. तीन साल पहले हमने जो एग्जाम दिए थे उसकी पूर्णता करदो। मामा जी तो यहाँ नहीं आए लेकिन बहनो का मुझे फोन आया कि आप ही आ जाओ. साथ ही कहा की शिवराज जी इसमें कोई राजनीती नहीं है किसी प्रकार की राजनीतिक भावना को प्रकट करना हमारी मंशा नहीं है।
शिवराज जी आपसे निवेदन है कि राखी पर बहनों को तोहफा दो। ये सब भाजियां है आपकी इनमे से कई लोगों ने आत्महत्या करली उनके परिवार वाले दुखी है और कोविड के बाद तो वह और भी दुखी हो गए हैं। आज यह सवाल कांग्रेस पार्टी या भारतीय जनता पार्टी का नहीं है ये युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जो शिक्षक सेवाएं देते हैं सवाल उनका है मैंने राखी बंधवाई है हमारी बहनों ने सांकेतिक राखी बाँधी है और किसी प्रकार का राजनीतिक आंदोलन नहीं है,यह आंदोलन सिर्फ चयनित शिक्षकों का है, कांग्रेस पार्टी ने पहले भी समर्थन दिया था और आगे भी देंगे। कमलनाथ जी ने पहले भी शिवराज जी को चिट्ठी लिख कर आग्रह किया था और हम हर बार कहते है।