मामा लुटेरा नहीं है, ना उसके खज़ाने में पैसे की कमी है, कमलनाथ की सरकार में वल्लभ भवन बन गया था दलालों का अड्डा : CM शिवराज
इटारसी : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शनिवार को एक आम सभा को संबोधित करने इटारसी पहुंचे थे, जहां से उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए करारा निशाना साधा।
सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार में रहते हुए हमेशा रोते ही रहे पैसा नहीं है पैसा नहीं है। मामा खजाना खाली कर गया जैसे मामा लुटेरा हो पर ऐसा नहीं है। मामा के खजाने में पैसे की कोई कमी नहीं हे।
सीएम ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा की 15 महीने की सरकार में वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था। पैसे का रोना रोने वालों के पास हर काम कराने की रकम तय कर रखी थी।
उन्होंने कहा की कामनाथ जी ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को बंद कर दिया। लेकिन, अब मामा आ गया है संबल योजना सहित कई और योजनाएं फिर से चालू होंगी।
इस दौरान शिवराज सिंह ने कांग्रेस के ऊपर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने कांग्रेस की लुटिया डुबो दी और अब चले हैं महाराष्ट्र के सरकार बचाने। यहां उन्होंने शायरी के अंदाज में कहा कि हम तो डूबे हैं सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे।