पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 48 उप निरीक्षकों के किए तबादलें, देखें सूची 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी हैं। आए दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारियों को यहां से वहां किया जा रहा हैं। इसी सिलसिले में एक बार फिर पुलिस विभाग में तबादलें किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 48 उप निरीक्षकों के तबादलें किए गए हैं। हालांकि, यह तबादलें पुलिसकर्मियों के स्वयं के व्यय पर किए गए हैं। सोमवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए हैं।

खास बात ये है कि पुलिस विभाग में अब तक सबसे ज़्यादा तबादलें देखें गए हैं। शिवराज सरकार द्वारा 10 महीने यानि 300 दिनों में 3000 से अधिक तबादलें कर चुकी हैं। इसमें 80 से 90 फ़ीसदी कलेक्टर, 187 आईएएस और 160 आईपीएस अफसरों को को इधर से उधर किया जा चूका हैं। 

हालही में राज्य शासन ने आधा दर्ज आईपीएस अफसरों के तबादलें किए थे। 

बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी विभाग के अधिकारियों को यहां से वहां किया गया हो। इस से पहले राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS), नाप तोल विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग सहित कई विभागों के अधिकारीयों के तबादलें सरकार द्वारा किए जा चुके हैं। 

देखें सूची

 

Exit mobile version