लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाई, खनिज अधिकारी के ठिकानों पर मारा छापा, 10 लाख की नगदी बरामद
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह लोकायुक्त ने कालेधन के कुबेर खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की हैं।
दरअसल, लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि प्रदीप खन्ना मे जिला खनिज अधिकारी इंदौर और अन्य जिलों में रहते अकूत संपत्ति अर्जित की है जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता हैं। लोकायुक्त ने जांच के बाद पाया कि शिकायत सही है और आज लोकायुक्त की कई टीम ने एक साथ कार्रवाई की हैं।
बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की टीम ने भोपाल के गौतम नगर, गोविंद पुरा और इंदौर में पटेल नगर स्थित फ्लेट पर एक साथ सुबह कार्रवाई शुरु की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के गौतम नगर घर एमआईजी 171 पर कार्यवाही में 10 लाख रुपये केश मिला हैं। कहा ये भी जा रहा है कि लोकायुक्त की कार्रवाई कई दिनों तक चल सकती हैं।
फ़िलहाल कार्रवाई अभी जारी हैं।