मैहर से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – स्वाति फाउंडेशन अब मैहर क्षेत्र में परिचय का मोहताज नहीं है लॉकडाउन शुरू होने से लेकर लगातार स्वाति फाउंडेशन द्वारा गरीबों बेसहारा और जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण कर उनकी मदद की।
सोमवार को मैहर के ग्राम पंचायत गुगडी़ में स्वति फाउंडेशन के अशोक कुमार झारिया ने खाद्य सामग्री दाल, चावल, गेंहू व मसाले की पैकेट वितरीत कियें, स्वति फाउंडेशन लॉकडाउन शुरू होने से जरुरतमंदो को अनाज, मास्क व अवश्यक सामग्री वितरीत कर रही हैं।
स्वाति फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्य की मैहर क्षेत्र में चर्चा की जा रही हैं।ग्रामीण को लॉकडाउन के समय उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न से ग्रामीण बहुत खुश है उन्होंने कहा है कि स्वाति फाउंडेशन की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। यह भी कहा हमारे पास जब आमदनी का जरिया हो जाएगा तब हम इस संस्था से जुड़कर और लोगों की मदद करेंगे जिससे गरीब मजबूर बेसहारा लोगों को उनकी जरूरतों के सामान मुहैया करा सकेंगे