Maharashtra Breaking News Live :- मुख्यमंत्री पद को लेकर तीनों पार्टियों के अलग-अलग बयान

आज मुंबई में शिवसेना विधायकों ने बैठक के दौरान बताया कि “हमारा ही मुख्यमंत्री बनेगा”, आपको बता दें ठाकरे का यह बयान ऐसे समय में सामने आ रहा है जब महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पशोपेश का माहौल चल रहा है और इस बयान को काफी निर्णायक एवं महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वहीं शिवसेना विधायकों की एक ही मांग है कि उद्धव ही बने मुख्यमंत्री।

 

 

साथ ही साथ शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि 5 साल तक शिवसेना का सीएम रहेगा, आने वाले 2 दिनों में सीएम का नाम फाइनल कर लिया जाएगा।
 
जानिये एनसीपी के नेताओं के बयान :- 

वही इस बारे में बोलते हुए एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि “सीएम पर अभी कोई फैसला नहीं” | 
“सीएम पर अभी कोई फैसला नहीं” :- छगन भुजबल, एनसीपी .

आज शाम होगी तीनों पार्टियों की संयुक्त बैठक :-
वहीं कांग्रेसी इस बयान पर ना तो शिवसेना की बोली बोल रही है और ना ही एनसीपी की| इसको लेकर यह भी माना जा सकता है कि आज शाम को होने वाली तीनों ही पार्टियों की संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री, मंत्री विधानसभा अध्यक्ष और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के पद को लेकर मंथन हो सकता है, इसके बाद ही यह कह पाना उचित होगा कि कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री | 

Exit mobile version