- एनसीपी के विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने ट्वीट कर वापस लौटने की लगाई गुहार
- लिखा- पवार साहब के फैसले का आदर करते हुए आओ हम वापस लौटते हैं
कुछ देर पहले ही अजित पवार ने ट्वीट कर लिखा था कि वे एनसीपी में है और हमेशा रहेंगे. शरद पवार हमारे नेता है. साथ ही यह भी लिखा कि भाजपा-एनसीपी का गठबंधन महाराष्ट्र में पांच साल के लिए स्थिर सरकार देगा. अब एनसीपी के विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने उनके इस ट्वीट का जवाब दिया है.
जयंत पाटिल ने ट्वीट कर लिखा कि अजित पवार आप एनसीपी के संस्थापक सदस्य हैं. हम सभी शरद पवार साहब की छाया में पले-बढ़े हैं. महाराष्ट्र राज्य के लिए पवार साहब ने बीजेपी के साथ न जाने का फैसला किया है. उनके इस फैसले का आदर करते हुए आओ हम वापस लौटते हैं.
.@Ajitpawarspeaks, आपण राष्ट्रवादी काँग्रेसचे संस्थापक सदस्य आहात. आदरणीय पवार साहेबांच्या सावलीत आपण सगळेच वाढलो आहोत. मात्र, राज्याच्या हितासाठी भाजपसोबत न जाण्याचा निर्णय साहेबांनी घेतला आहे. साहेबांच्या या निर्णयाचा आदर ठेवून आपण परत या. https://t.co/4TE9klHU4v
— Jayant Patil (@Jayant_R_Patil) November 24, 2019