महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में एनसीपी – शिवसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस ने अपनी अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस नेता अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, और बीजेपी पर जमकर बोला। अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए तीनों दल साथ आए थे। हम तीन आज भी एकजुट हैं। कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ हैं। हमारी तरफ से कोई देरी नहीं की गई हैं। कांग्रेस पर ये जो आरोप लगाया जा रहा है वो निराधार हैं। अहमद पटेल ने कहा हां, कुछ मुद्दों पर सहमति में वक्त लगा हैं।
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि ये घटना काली स्याही से लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि ना बैंड, ना बाजा, ना बारात और सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ ले ली। बिना किसी जांच के शपथ दिलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ हैं। अहमद पटेल ने आगे कहा कि बेशर्मी की सारी सीमाएं पार दी गई हैं। एनसीपी के कुछ लोगों ने लिस्ट दी, जिसके वजह से ये घटना घटी हैं।