महंत गोपाल दास बने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष,भाजपा अध्यक्ष ने दी बधाई
बुधवार को हुई राम मंदिर ट्रस्ट में यह फैसला लिया गया है कि ट्रस्ट का अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को बनाया गया।
यह फैसला ट्रस्टी वकील के परासरन के घर पर हुई जहां मंहत गोपाल को अध्यक्ष चुना गया।
गौरतलब है कि राम मंदिर विवाद में हिंदू पक्षकार की भूमिका निभाने वाले के परासरन के घर को ही श्री राम मंदिर ट्रस्ट के घर के पते के रूप में पंजीकृत किया गया है।
आयोजित इस पहली बैठक में प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र को मंदिर भवन निर्माण समिति का अध्यक्ष और गोविंद गिरी को कोषाध्यक्ष चुना गया हैण् विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को ट्रस्ट का सचिव बनाया गया है।
कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने को मंज़ूरी दे दी है इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सदन मेे दी थी।
महंत गोपाल दास का नाम ट्रस्ट में न होने से संतो में भारी रोष था। गोपाल दास मंदिर के शुरूआती अगुआ मेसे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने में ट्रस्ट बनाने का दिया था आदेश सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में केंद्र सरकार को तीन महीने में ट्रस्ट बनाने को कहा था। इस ट्रस्ट का काम मंदिर निर्माण और उसके बाद मंदिर की देखरेख होगा। ये मियाद नौ फ़रवरी को ख़त्म होने वाली थी।
कोर्ट ने अपने फ़ैसले में निर्मोही अखाड़े को बाहर कर दिया था लेकिन उसने इस ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े को रखने के निर्देश भी दिए थे।
इसको लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक ट्वीट भी सामने आया है जिसमें उन्होनें महंत गोपाल दास को बधाई दी है।