भिंड:- माफिया ने किया खनिज अधिकारी पर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे आरपी भदकारिया, पढ़ें पूरी खबर
भिंड / गरिमा श्रीवास्तव :- माफिया इतने आक्रामक हो चुके हैं कि वह किसी की जान तक को नहीं बख्श रह हैं। ऊमरी थाना क्षेत्र के सिंध नदी खेरा घाट पर रेत का अवैध उत्खनन करने वालाें पर कार्रवाई करने गए खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया।
अधिकारी जब जाँच पर गए थे उस दौरान माफियाओं को खबर मिली और वह ट्रैक्टर को आरपी भदकारिया की कार में भिड़ा कर भाग निकले।
अवैध उत्खनन में लगे ट्रैक्टर ड्राइवर को जब यह ज्ञात हुआ कि अधिकारी जांच पर निकले हैं तो खुद को बचाने के लिए उसने उनपर जानलेवा हमला किया।
हांलाकि घटना में खनिज अधिकारी बाल-बाल बच गए लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हाे गई है।
खनिज अधिकारी ने खेरा गांव में टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्राॅली के अलावा सड़क किनारे खड़ीं दो अन्य ट्रैक्टर-ट्राॅलियों को जब्त कर ऊमरी थाने भिजवा दिया है।
माफिया को पकड़ने के लिए जब तक पूरे फ़ोर्स के साथ भदकारिया पहुँचती वह चंपत हो गया। यह खनन माफिया पनडुब्बी द्वारा उत्खनन करते थे। जिसकी शिकायत विभाग को मिली। जाँच में नदी में 4 पनडुब्बी मिलीं। क्रेन नदी से सिर्फ दो पनडुब्बी निकाल पाईं। दो पनडुब्बी निकल नहीं सकीं, क्याेंकि एक बीच नदी में थी, दूसरी पानी में डूबी थी।
आरपी भदकारिया ने बताया कि हमला बहुत खतरनाक था, जिस दौरान हमला हुआ मैं तुरंत कार से उतरा इसीलिए जान सही सलामत है।
उत्खनन विभाग और पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी है।