वार्ड में भर्ती बच्चों को पलंग पर देखने के बजाय डॉ अपने चैम्बर पर बुलाकर देखते हैं, मासूम बच्चे घंटे भर खड़े रहते हैं

 

शिवपुरी: जिला अस्पताल की हालत कैसी है ये आप सब से छुपी नहीं है साथ ही हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में राउंड के नाम पर डॉ अपने चैम्बर में बैठे रहते हैं। और जिन बच्चों को दिखाना होता है तो वो लाइन में चैम्बर के बाहर खड़े रहते हैं। ख़ास बात यह है कि ये सब कुछ चाइल्ड वार्ड में हो रहा है। वार्ड में करीब 50 बच्चे हैं। दोनों शिफ्टों में आने वाले डॉ ड्रिप लगी बच्चों को भी अपने चैम्बर में बुला रहे हैं। बेचारे बच्चे लाइन में खड़े होकर डॉ को दिखाते हैं।
 

डॉ एमएल अग्रवाल ने कहा
चिल्ड्रन वार्ड में यदि डॉ ऐसी हरकतें कर रहे हैं, बच्चों को लाइन में खड़ा कर इलाज कर रहे हैं तो ये गलत बात है। सम्बंधित डॉक्टरों को सख्त निर्देश देकर व्यवस्था में सुधार लाएंगे।  

Exit mobile version