सीएम शिवराज ने बना ली है स्पेशल टीम, अब दुसरे राज्यों के फंसे लोग इन्हें करें संपर्क

भोपाल 

केंद्रीय मंत्रलय के आदेश के बाद राज्य ने 7 लोगों के एक टीम का गठन किया है। यह टीम राज्य के बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने का काम करेगी। इससे पहले केंद्र के तरफ से निर्देश जारी हुए थे कि अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए और अपने राज्य में फंसे मजदूरों को बाहर भेजने के लिए राज्य सरकारें मदद करें। इसी को देखते हुए सीएम शिवराज ने 7 IAS अधिकारीयों के एक टीम का गठन किया है। यह अधिकारी अन्य राज्यों की टीम के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों को मध्य प्रदेश से बाहर जाना है या बाहर से मध्य प्रदेश आना है, उनकी मदद की जा सके. सरकार ने इसके लिए 7 आईएएस अधिकारियों को जिम्मा दिया है सभी अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है। यह अधिकारी उन राज्यों में वहां के समन्वय अधिकारियों के साथ संपर्क में रहकर लोगों को लाने और ले जाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे।

यह है टीम 

Exit mobile version