MP – कमलनाथ ने साधा भाजपा पर निशाना कहा  भाजपा स्पष्ट करे कि वह गोडसे या गांधी में किस विचारधारा की है

कमलनाथ ने साधा भाजपा पर निशाना कहा  भाजपा स्पष्ट करे कि वह गोडसे या गांधी में किस विचारधारा की है
मुख्यमंत्री कमलनाथ नें पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनंत हेगडे के महात्मा गांधी पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान को शर्मनाक बताया है।
कमलनाथ ने अपने ट्विटर एकाउंट से टवीट करते हुए  हेगडे के बयान की निंदा की है उन्होनें कहा कि 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किये गये सत्याग्रह को भाजपा सांसद द्वारा ड्रामा बताना 

अब समय आ गया है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि वो किस विचारधारा के साथ है गांधी की या गोडसे की ?
3/3

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020

नाम लिए बिना घेरा भोपाल सांसद को
 उन्होने साध्वी प्रज्ञा को घेरते हुए कहा कि यदि भाजपा नेतृत्व  नें पूर्व में ही बापू के हत्यारे गोडसे को दो.दो बार देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद पर दिखावटी कार्यवाही की बजाय  कड़ी कार्यवाही की होती  तो शायद आज गांधी जी  के बारे में इस तरह कहने की किसी में हिम्मत ना होती।

 

 

 

 

भाजपा नेतृत्व यदि पूर्व में ही बापू के हत्यारे गोडसे को दो-दो बार देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद पर दिखावटी कार्यवाही की बजाय , कड़ी कार्यवाही कर देता तो शायद आज गांधी जी के बारे में इस तरह कहने की किसी में हिम्मत ना होती।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किये गये सत्याग्रह को भाजपा सांसद द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक , बेहद निंदनीय।
1/3

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020

 

 

क्या कहा हेगडे नें
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए हेगडे ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया वह मात्र ड्रामा था उसको कोई स्वतंत्रता संग्राम जैसा नहीं था।
साथ ही हेगडे नें कहा कि स्वतंत्रता संग्राम कि इजाजत ब्रिटिशों की अनुमति से की गई थी। इन नेताओं को पुलिस का समर्थन प्राप्त था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि  भारत को आजादी सत्याग्रह से नहीं मिली यह मात्र कोरी अफवाह है ऐसा सिर्फ कांग्रेस की सोंच वाले लोगों का वर्ग ऐसा मानता है।
इतिहास पढ़नें से खौलता है खून
हेगडे ने साथ ही कहा कि इस तरह का इतिहास पढ़नें से खून खौलता है मुझे नहीं मालूम इस तरह के लोग कैसे महात्मा बन जाते हैं।

 

Exit mobile version