World Cancer Day -Bheempur – विद्यार्थियों ने मानव श्रंखला बना कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से किया जागरूक

विद्यार्थियों ने मानव श्रंखला बना कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से किया जागरूक
 भीमपुर ..विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर भीमपुर में 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाई एवं कैंसर मुक्त होने का संदेश दिया कार्यक्रम की शुरुआत शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में कार्यशाला आयोजित कर की गई जिसमें  शुरुआत में सरस्वती वंदना कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के डॉक्टर आकाश गेड़ा के द्वारा कैंसर क्या है यह कैसे फैलता है एवं इसके क्या लक्षण होते हैं और इसका इलाज कैसे संभव है और सरकार एवं स्वस्थ विभाग  क्या सुविधाएं दे रहा है विस्तार से बताया गया कराटे टीचर पूजा के द्वारा बताया गया कि वह खुद भी कैंसर पेशेंट रह चुकी है लेकिन जागरूकता और सही इलाज से वह आज कैंसर की लड़ाई लड़कर हम सबके बीच है युवा समाजसेवी लवकेश कहार मोरसे ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में यह देखने में आता है कि कैंसर जैसे नाम से ही लोग डर जाते हैं अभी तक तो इस प्रकार की बीमारियां ग्रामीण क्षेत्र में नहीं थी लेकिन अब बहुत सारे केमिकल एवं मोबाइल रेडिएशन और अन्य चीजों के माध्यम से हमारे ग्रामीण क्षेत्र में भी कैंसर फैल रहा साथ ही कहीं ना कहीं कि तंबाकू से बने उत्पाद भी इसका कारण है मोरसे ने यह भी बताया कि अगर सही जागरूकता और अच्छा इलाज हो तो हम कैंसर को दूर कर सकते हैं एवं जिस प्रकार पोलियो मुक्त भारत हुआ है वैसे ही कैंसर मुक्त भारत हो सकता है कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय भीमपुर के प्राचार्य श्री शंकर सातनकर जी के द्वारा कॉलेज कैंपस में लक्ष्मी तरु का पौधा रोपित किया गया  जो कि कैंसर जैसे रोग को दूर करता है रैली की शुरुआत  महाविद्यालय भीमपुर से की गई जो कि उत्कृष्ट विद्यालय एवं कन्या शाला भीमपुर होते हुए जनपद कार्यालय के पास पुलिस ग्राउंड पहुंची जहां पर आओ बात करें, कैंसर दूर करें । हम सब ने हटाना है कैंसर को भगाना है इस प्रकार के नारे लगाकर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर रैली का समापन किया गया रैली के समापन पर तहसीलदार अपर कलेक्टर 
 हरप्रीतसिमरन कौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी कंचन वास्कले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एमडी डहरवाल कन्या शाला से अरुणा सोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सीताराम भूशूमकर एवं समस्त स्कूल स्टाफ कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा रैली के समापन पर लवकेश कहार मोरसे के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं कैंसर मुक्त करने के लिए सब ने शपथ ली
द लोकनीति के लिए अनिल कजोडे की रिपोर्ट

Exit mobile version