Sidhi – नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट

सीधी। नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को जिले के संविदा अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों में पदस्थ संविदा अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 
संविदा अधिकारी-कर्मचारी संघ एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सरकार द्वारा वचन पत्र के अनुसार समस्त विभागों एवं परियोजनाओं में पदस्थ संविदा कर्मचारियों एवं ग्राम रोजगार सहायकों का नियमितीकरण किया जाए, मप्र शासन द्वारा इस आशय का आदेश किसान कर्जमाफी की तर्ज पर प्रसारिहत किया जाए। आयुक्त मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वज्ञक्रा यह निर्देश प्रसारित किए गए हैं कि यदि किसी संविदा सेवक की संविदा अवधि 31 मार्च 2020 की स्थिति में नहीं बढ़ती है तो बना किसी सूचना दिए संबंधित संविदा सेवक की नियुक्ति स्वमेव समाप्त हो जाएगी, नवीन अनुबंध प्रथा एवं जारी निर्देश को समाप्त किया जाए। निष्कासित संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाली की जाए। समस्त विभागों के तीन वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले समस्त संविदा अधिकारी-कर्मचारी के वार्षिक अनुबंध न किए जाएं एवं समस्त संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्ति प्रक्रिया नियमित कर्मचारियों के अनुरूप रखी जाए। समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी के समान समस्त भत्ते, चिकित्सा बीमा लाभ, मकान का किराया एवं विभिन्न अवकाशों की समस्त सुविधा प्रदान किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल रही। ज्ञापन सौंपते वक्त मुख्य रूप से दिनेश गौतम, कुंवर आजाद सिंह, देंवेद्र तिवारी, बृजेश सिंह परिहार, रामप्रताप ङ्क्षसह, अशोक पांडेय, विनोद कुशवाहा, तरूण मिश्रा, इंजी अखिलेश मौर्या, विनय पांडेय, केके द्विवेदी, रमेश पटेल, पवन सिंह, रवी बघेल, सुचिता सिंह सहित बड़ी संख्या में संविदा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version